शादी के बंधन में जल्द बध जाएंगे भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज
Times Of Uncover: लखनऊ में 8 जून को समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई होने जा रही हैं, दोनों की रिंग सेरेमनी लखनऊ की एक होटल में आया में आयोजित होगी, जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार शमिल होंगे, बता दें की इसी साल जनवरी में क्रिकेटर रिंकूसिह का समाजवादी पार्टी की सांसद से रिश्ता पक्का हुआ था और अब सगाई होने जा रही है ....
18 नवंबर 2020 को वाराणसी के एक होटल में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज शादी के बंधनों में बध जाएंगे ।
रिंकू की मंगेतर समाजवादी की सांसद प्रिया सरोज है ,26 साल की प्रिया ने 2024 के लोकसभाचुनाव चुनाव में मछलीशहर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी उन्होंने बीपी सरोज को 35850 वोटो के अंतर से हराया था।
प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयरफोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से की,बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया फिर उन्होंने नोएडा में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की ,प्रिय सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार लोकसभास सांसद रह चुके हैं तूफानी सरोज फिलहाल केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं।
अलीगढ़ के साधारण परिवार में हुआ रिंकू सिंह का जन्म
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्तूबर 1997 को अलीगढ़ के बेहद साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी पर सिलिंडर वितरण का काम करते थे। उन्होंने खुद शुरुआत में सिलिंडर वितरण के काम में पिता का हाथ बंटाया और गरीबी से लड़ते हुए क्रिकेट के मैदान पर अपनी जगह बनाई।
Kyoin
जवाब देंहटाएंSahi toh hai. Karne do :)
जवाब देंहटाएं